Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरखबरें एक नजर में...

खबरें एक नजर में…

  • रामलीला समिति ने आयोजित की शोकसभा

जौनपुर धारा, सिरकोनी। क्षेत्र के गोपीपुर गांव के समाजसेवी उमराव सिंह की पत्नी व समाजवादी छात्र सभा के पूर्व अध्यक्ष अतुल सिंह की बड़ी माता रामा सिंह (उम्र 80 वर्ष) के आकस्मिक निधन पर बुढ़वा बाबा रामलीला समित गोपीपुर द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रामलीला संरक्षक छोटेलाल सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रामा सिंह एक महत्वाकांक्षी समाजसेवी महिला थी। वह गांववासियों के दुख दर्द में हमेशा सबकी मदद करती रही। बैठक में रामलीला समिति के प्रबंधक संतोष सिंह दद्दा, डायरेक्टर मनोज सिंह महाजन, प्रधान आरती, अखिलेंद्र सिंह, कामरेड जयप्रकाश सिंह, फौजदार सिंह, वीरेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह, अनुज सिंह, शिवशंकर सिंह बचानू, उपस्थित रहे।

  • तीन ट्रांसफार्मर जलने से गांव में छाया अंधेरा

जौनपुर धारा, बदलापुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरगूपुर, दुगोली खुर्द तथा तियरा में ट्रांसफार्मर जलने से उपभेक्ताओं के सामने समस्या गहरा गई है। सभी ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से जले पड़े हुए हैं। जानकारी के बावजूद भी विभाग के आला अफसर सुस्त हैं। ग्राम पंचायत मरगुपुर के पूर्व ग्राम प्रधान राजन सिंह ने बताया कि 63 केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से जला पड़ा हुआ है किंतु अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। ट्रांसफार्मर न लगने के कारण किसान, छात्र-छात्राओं, लघु उद्यमियों के साथ ही गाँव में अंधेरा छाया हुआ है। मोबाइल चार्ज करने के लिए भी समस्या आ गई है। इसी क्रम में दुगोली खुर्द में 25 केवीए तथा तियरा ग्राम पंचायत के डिहवा के पूरा यादव बस्ती में लगे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर भी जला पड़ा हुआ है। जले हुए ट्रांसफार्मर के बाबत उपभेक्ताओं ने विभाग को सूचित भी कर दिया है। अवर अभियंता रमेश सिंह ने बताया कि बहुत जल्दी ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।

  • तीन पर मारने, जाति सूचक शब्द से अपमानित करने का केस दर्ज

जौनपुर धारा, बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदलापुर खुर्द निवासी एक परिवार के 3 लोगों पर मारने पीटने गाली गलौज देने के साथ ही जाति सूचक शब्द से अपमानित करने का केस पुलिस ने दर्ज किया है। घटना 31 जुलाई समय सुबह 10 बजे की है। गांव निवासी विशाल रजक ने पुलिस में इस बात का केस दर्ज कराया है कि वह गांव के जयप्रकाश तिवारी के खेत में अमरूद तोड़ने गया था। इसी बीच गांव के शंकर गुप्ता उनका लड़का संजय गुप्ता तथा उनकी पत्नी आरती गुप्ता पकड़ कर उसे मारने लगे। उसके शोर करने पर मौके पर उसकी बहन सपना भी पहुंच गई। सपना बीच-बचाव कर रही थी कि उसे भी लोगों ने जमकर पीटा। प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि तहरीर देर में मिलने के कारण मुकदमा देर में दर्ज किया गया प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है।

  • अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज

जौनपुर धारा, बदलापुर। क्षेत्र के बरबसपुर गांव में हुई चोरी के आरोप में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि बहुत जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा। बरबसपुर गांव निवासी रामभुआल यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 26 जुलाई की रात में परिवार सहित खाना खाकर सो रहे थे इसी दौरान रात में अज्ञात लोग घर में घुसकर कमरे के अंदर रखे गए दो बक्से को चुरा ले गए। सुबह जब नींद खुली तो देखा घर में से बक्सा गायब था। सिवान की तरफ जब हम लोग ढूंढते ढूंढते गए तो वहां दोनों बक्सा खाली मिला। बक्से में रखा हुआ नकदी रुपया जेवरात सब चोर उठा ले गए थे।

Share Now...