Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

विभागीय लड़ाई में खुल गई पोल

जौनपुर धारा, जौनपुर। सोमवार को आजमगढ़ मार्ग स्थित विद्युत निगम कार्यालय में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। निगम...

E-Paper 24-12-2024

Homeअपना जौनपुरखबरें एक नजर में...

खबरें एक नजर में…

कार व बाइक की भिड़ंत में सगे भाई बहन समेत तीन घायल, एक रेफर

जौनपुर धारा,मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर बीती रात करीब साढ़े दस बजे कार और बाइक की भिड़ंत में सगे भाई बहन समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमे एक युवती की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जौनपुर जिले के मछलीशहर नगर निवासी 26वर्षीय मो.अमीर पुत्र शमशेर अली अपने 21-वर्षीय बहन शाहिस्ता और बहन की दोस्त उक्त निवासी 20 वर्षीय ब्यूटी सोनी पुत्री लाल बहादुर सोनी को बाइक पर बैठाकर परीक्षा दिलाने हड़िया गए थे। वहां से वापस घर लौटते समय उक्त मार्ग पर सतहरिया मोड़ के पास जैसे ही इनकी बाइक पहुंची कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे तीनों दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगो ने एंबुलेंस की मदद से बाइक सवार तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख ब्यूटी सोनी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही दोनो का इलाज चल रहा है।

ट्रैक्टर बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत

जौनपुर धारा,मडियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं-जलालपुर मार्ग पर स्थित टेकरडीह गांव में सोमवार की रात ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हुई, जबकि दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक की बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गई।

बताया जाता है कि सोमवार की रात 11:30बजे के लगभग ट्रैक्टर पर मिट्टी लादकर कहीं गांव में ही गिराने के लिए जा रहा था। वह जैसे ही भगतगंज तिराहे पर पहुंचा था सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई।बाइक व चालक ट्रैक्टर में फंसकर काफी दूर तक घसीटता रहा। जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक घबराकर ट्रैक्टर से कूद कर भागने लगा। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गया जिससे उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रात में अंधेरे का फायदा उठाते हुए बोलेरो भाग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में दोनों मृतकों की पहचान ट्रैक्टर चालक विकास यादव उर्फ राजू यादव निवासी टेकरडीह थाना मडियाहू व बाइक चालक संतोष सरोज निवासी चवरी पराऊंगंज के रूप में हुई मृतक अपनी ससुराल रानीपुर थाना मडियाहू के लिए आ रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को पुलिस कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर रही है।

बारात में आये दो युवकों को दबंगों ने पीटकर किया लहूलुहान

जौनपुर धारा,जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नटौली गांव में मामूली कहासुनी के दौरान गांव के ही कुछ दबंग युवकों ने बारात में आये दो युवकों की पीटकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।

समीपवर्ती जनपद से सटे बैरकडीह गांव में सोमवार की फागूलाल राजभर के घर पर आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र गुडियार से बारात आई थी। जिसमें गुडियार गांव निवासी 20वर्षीय सुनील कुमार पुत्र प्रेम चंद व 32वर्षीय नंदलाल पुत्र तिलकधारी राजभर बारात में आये थे। किसी काम से दोनों युवक नटौली गांव स्थित एक दाल मिल के समीप पहुंचे थे कि गांव के ही कुछ युवकों से मामूली कहासुनी हो गई। जिसके चलते युवकों ने लाठी डंडे से पीटकर लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायलों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

दामाद ने पत्नी,सास व साले को पीटकर किया घायल

जौनपुर धारा,जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत लतीफपुर गांव में दामाद ने अपनी पत्नी सास व साले को पीटकर कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दे इलाज राजकीय चिकित्सालय में कराया।

बीबीगंज चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत लतीफपुर गांव में अपने बेटी के घर आयी। आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर कटरा गांव निवासी 45वर्षीय प्रेमा देवी पत्नी संत्ाोष कुमार व 22वर्षीय गोलू पुत्र संतोष कुमार अपनी बहन मोनिका के घर सोमवार को आये थे। किसी बात को लेकर बहनोई विशाल से विवाद हो गया। जिसमें विशाल ने अपनी पत्नी व सास और साले को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायलों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर ले दोषी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

खण्ड विकास अधिकारी ने किया गौशाला का निरीक्षण

जौनपुर धारा,गौराबादशाहपुर। खण्ड विकास अधिकारी धर्मापुर कृष्ण मोहन यादव ने मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के इमलो पांडेय पट्टी गांव स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.धर्मेंद्र सिंह के साथ किया।

इस दौरान बीडीओ कृष्ण मोहन यादव ने गोवंशों को दिए जाने वाले हरे चारे, भूसे, चुनी चोकर की मात्रा को चेक किया। बीडीओ ने उपस्थित केयर टेकर और सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि भीषण धूप में हीट वेव का खतरा पशुओं में भी बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में गोवंशों को ठंडे पानी लगातार पिलाते रहे, तथा उनको नहलाते भी रहे। किसी भी गोवंश को यदि बुखार हो उसकी सूचना तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारी को दें। बीडीओ ने सख्त रुख में कहा कि किसी भी गोवंशों की मौत धूप लगने से व हीट वेव से नही होनी चाहिए। अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कुल 86 गोवंश मौजूद मिले। इस दौरान बीडीओ के साथ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.धर्मेंद्र सिंह, सचिव अरविन्द कुमार सिंह मौजूद रहे।

पंखे में उतरे करंट से किशोर की गई जान

जौनपुर धारा,खेतासराय। खुटहन थाना क्षेत्र के बड़नपुर गांव में फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना मंगलवार को दोपहर बाद की है।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी 10वर्षीय शिवांश पुत्र राजेश फर्राटा पंखा चला रहा था। इस दौरान पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से झुलस गया। परिजन उसे पीएचसी सोंधी ले आए। जहां डाक्टर ने जवाब दे दिया तो परिजन नगर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर घर चले गए। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

Share Now...