Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न

गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
Homeअपना जौनपुरखबरें एक नजर में...

खबरें एक नजर में…

  • घर की आलमारी तोड़ लाखों के आभूषणों पर किया हाथ साफ

जौनपुर धारा, जौनपुर। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ घर में घुसकर आलमारी तोड़ नगदी सहित लाखों के आभूषण चुरा ले गए। पीड़ित रात्रि में ही 112 नम्बर पुलिस को सूचना देकर सुबह थाने में तहरीर दी। उक्त गांव निवासिनी माधुरी पत्नी महेन्द्र मिश्र ने तेजीबाजार थाने पहुँच अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी कि रात्रि दो बजे नींद खुली तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है। घर में पहुँची तो अंदर कमरें की आलमारी का लॉकर तोड़ कीमती आभूषण नदारत मिले। पीड़ित महिला के अनुसार आलमारी के लाकर में दो सोने की चेन, एक कीमती हार, चार झुमका, चार अंगूठी, लॉकेट तथा चाँदी की पैंजनी, करधन, पायल, थाली व नारियल साfहत लाखों के आभूषण चोर चुरा ले गए थे। चोरों ने घर में रखें दो हजार नगद व मोबाइल भी उठा ले गए। पीड़िता ने थाने पहुँच तहरीर दी है। हालांकि पुलिस अभी मुकदमा नही दर्ज किया है।

  • नाजायज असलहे और कारतूस संग एक धराया

जौनपुर धारा, जौनपुर। शनिवार को इलाकाई पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को नाजायज असलहे और कारतूस संग धर लिया गया। मामले में बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही थी।

बतौर पुलिस शनिवार को क्षेत्र भ्रमण कर रहे। उपनिरीक्षक उमेश कुमार यादव व हमराह उपनिरीक्षक शिवप्रसाद तथा कान्स्टेबल हरिश्चंद्र द्वारा एक अभियुक्त 315बोर के नाजायज असलहा और 2अदद जिन्दा कारतूस संग धर लिया गया। धराया अभियुक्त बदलापुर थाना क्षेत्र का मुरादपुर  गांव निवासी अंकित यादव पुत्र स्व राजेश यादव निकला। थानाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने बताया कि बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share Now...