- फहम स्पोर्टिंग क्लब टूर्नामेंट में 16 टीमों ने की शिरकत
जौनपुर धारा, मछलीशहर। स्थानीय नगर के मोहल्ला कोतवाली में शनिवार को फहम स्पोर्टिंग क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें कुल 16 टीम ने शिरकत किया। उक्त टूर्नामेंट का सपा नेता इजहार खान, बबलू राइन, इस्तियाक खान ने फीता काटकर उद्घाटन किया तथा वहां पर मौजूद लोगों को केक काटकर खिलाया। इस मौके पर सभी नेताओं ने नकद राशि देकर हौसला अफजाई किया। इस मौके पर सपा नेता इश्तियाक खान, गुलाम रसूल उर्फ बबलू राईन, इजहार खान, मुख्तार हुसैन उर्फ पप्पू, मोहम्मद अली उर्फ बबलू, राशिद खान, जुबैर अंसारी, नदीम अंसारी, डा. अनस, मुश्ताक राईन, फराज सिद्दीकी, मुल्ली शमशुल, राजेश यादव, क्रिकेट टूर्नामेंट के संचालक आदिल कुरैशी, अध्यक्ष सोहराब खान, उपाध्यक्ष नौशाद कुरैशी सहित स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यगण मौजूद रहे।