मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. आज यानी 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. एमपी पुलिस कॉन्सटेबल के सात हजार से ज्यादा पद पर केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको मध्य प्रदेश स्टेट एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – esb.mp.gov.in. 26 जून से आवेदन हो रहे हैं और आज बंद हो जाएंगे.
इन पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो 18 से 28 साल के कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मध्य प्रदेश पुलिस में कॉन्सटेबल के कुल 7090 पद पर भर्ती होगी. पुलिस कॉन्सटेबल के इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी, उसके बाद फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट यानी पीईटी होगा और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स का चयन ही अंतिम होगा. लिखित परीक्षा में मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस आएंगे. पीईटी में 100 मीटर, 800 मीटर की रेस और लांग जंप करायी जाएगी. इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन से कैंडिडेट्स की फिजिकल फिटनेस को चेक किया जाएगा. आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 250 रुपये है. आवेदन करने और फॉर्म भरने से पहले डिटेल पता कर लें उसके बाद ही अप्लाई करें.