Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरकैंसर रोगियों को दर्द से छुटकारा दिलाती है हिप्नोथेरेपी : संजीव देशपांडे

कैंसर रोगियों को दर्द से छुटकारा दिलाती है हिप्नोथेरेपी : संजीव देशपांडे

  • प्रतिदिन की समस्याओं के निदान के लिए हिप्नोथेरेपी जरूरी
  • हिप्नोथेरेपी पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

जौनपुर धारा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग द्वारा हिप्नोथिरैपी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि वड़ोदरा से आए हिप्नोथिरैपी के विषय विशेषज्ञ प्रो. संजीव देशपांडे ने कहा कि बहुत सी ऐसी समस्याएँ जिनका निदान चिकित्सा विज्ञान में सम्भव नहीं है। उन समस्याओं को सिर्फ़ मनोविज्ञान के नियमों एवं सिद्धांतों को जीवन में लागू करके परामर्श एवं थिरैपी द्वारा दूर किया जा सकता है। हिप्नोथिरैपी के बहुत सारे डेमो भी विद्यार्थियों को कराए गये जो कि विद्यार्थियों के लिए विशेष रुचिकर रहा। कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता प्रकाश गर्गे ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में हिप्नोथिरैपी के द्वारा समन्वय संस्था के सहयोग से अनेकों कैंसर रोगियों को दर्द से छुटकारा दिलाया जा रहा है। अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मनोविज्ञान की विशेष शाखा नैदानिक मनोविज्ञान के अंतर्गत बहुत सारी मनोवैज्ञानिक समस्याओं को पहचानने तथा उसका निदान करने हेतु अनेकों विधाओं में एक विशेष विधा हिप्नोथिरैपी को समझना है ताकि लोगों को अनेकों प्रकार की मनोवैज्ञानिक समस्याओं को दूर किया जा सके। संचालन डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने तथा डॉ. अनु त्यागी ने व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग की ब्रीफ हिस्ट्री प्रस्तुत किया। डॉ. मनोज पांडेय ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रो. अविनाश पाथीर्डेकर, डॉ. ममता सिंह, डॉ. सुभाष, डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव आदि के साथ साथ मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज, मड़ियाहूं पीजी कॉलेज, प्रतापगंज पीजी कॉलेज अन्य कॉलेज से भी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

Share Now...