कुत्तों को लेकर जंग का अखाड़ा बनी कई सोसायटी

0
32

नोएडा: डॉग्स को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ज्यादातर सोसाइटी जंग का अखाड़ा बनी हुई हैं. एक तरफ डॉग लवर्स हैं तो दूसरी तरफ अन्य लोग. डॉग लवर्स की मांग है कि सोसायटी के अंदर डॉग फीडिंग को लेकर तीन से चार जगहों को चिन्हित किया जाए. जबकि अन्य निवासियों का आरोप है कि इन आवारा और पालतू डॉगी की वजह से डॉग बाइट की समस्या बहुत ज्यादा होती है. इससे हर किसी के अंदर डर का माहौल है. अगर फीडिंग प्वाइंट बना तो और ज्यादा समस्या खड़ी हो जाएगी.

ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी अजनारा और ला रेजिडेशिया सोसायटी में रहने वाले काशीराम और केशव ने बताया कि हमारी सोसाइटी में कुछ लोग हैं. जिन्हें हमारे बच्चों से ज्यादा कुत्तों की फिक्र है. हमारे बच्चों के बारे में कोई चिंता नहीं हैं.  सोसायटी के अंदर फीडिंग प्वाइंट की डिमांड कर रहे हैं जो हम लोगों के लिए और ज्यादा समस्या खड़ी कर देगा. डॉग बाइट की खबरें हर  सोसायटी में सुनने को मिल जाएगी और आती रहती हैं. वहीं,  सोसायटी में आवारा कुत्तों की भरमार है. किसी बच्चे को अकेला देख ये डॉग उनपर टूट पड़ते हैं. फीडिंग प्वाइंट बन जाते हैं तो और ज्यादा समस्या बढ़ने का खतरा होगा. डॉग से प्यार करना कोई गलत बात नहीं, लेकिन उनकी वजह से किसी की परेशानी बढ़ जाए ये गलत बात है.

डॉग के अंदर भी होती है जान- डॉग लवर

डॉग लवर सुरभि रावत का कहना है कि सोसायटी के सभी व्हाट्सअप ग्रुप में पूरे दिन और  सोसायटी के अंदर एक ही बात का जिक्र होता है. कुत्तों को कैसे बाहर किया जाए जबकि उनकी भी एक जिंदगी है. उनको भी खाना खाने की जरूरत है. उनको भी सोने के लिए जगह चाहिए और उन डॉगी को सोसायटी वासी भगाते हैं. इससे आने वाली जनरेशन पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here