जौनपुर धारा,जौनपुर। बरसठी ब्लॉक स्थित शाहापुर ग्रामसभा में एक ट्यूबवेल के सूखे कुएं में नीलगाय का एक बच्चा रात के समय उछलते-कूदते हुए वह कुएं में जा गिरा। संयोग था कि कुएं में पानी नहीं था, जिससे कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान चलाया। कुछ ही समय में नीलगाय के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना भी मौके पर उपस्थित रहे और पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की।
― Advertisement ―
कुएं में गिरे नीलगाय के बच्चे को निकाला
