Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeमनोरंजनकार्तिक आर्यन ने बढ़ाया १४ किलो वजन

कार्तिक आर्यन ने बढ़ाया १४ किलो वजन

कार्तिक ने फिल्म के लिए १४ किलो वजन बढ़ाया था। जो उनके लिए सबसे मुश्किल रहा। कार्तिक हमेशा से ही लीन बॉडी टाइप रहे हैं। ऐसे में फिल्म में निभाए जाने वाले किरदार के लिए १४ किलो वजन बढ़ाना, वह भी हेल्दी तरह से उनके लिए यह सफर कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘Friendi’ की रिलीज के लिए एक्साइटेड हैं। एक्टर का खुद का कहना है कि अबतक के फिल्मी करियर में उन्होंने इस फिल्म में सबसे ज्यादा चैलेंजिंग रोल निभाया है। फिल्म से एक्टर का पहला लुक और टीजर सामने आ चुका है। फैन्स उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर २ दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म रोमांटिक-थ्रिलर है। इसका निर्देशन शशांका घोष ने संभाला है। क्योंकि कार्तिक आर्यन के लिए इस फिल्म में निभाया रोल काफी चैलेंजिंग रहा है। एक और बात सामने आ रही है। वह यह कि कार्तिक ने फिल्म के लिए १४ किलो वजन बढ़ाया था। जो उनके लिए सबसे मुश्किल रहा। कार्तिक हमेशा से ही लीन बॉडी टाइप रहे हैं। ऐसे में फिल्म में निभाए जाने वाले किरदार के लिए १४ किलो वजन बढ़ाना, वह भी हेल्दी तरह से उनके लिए यह सफर कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा। कार्तिक आर्यन फिल्म में एक डीसेंट लेकिन पागल डेन्टिस्ट की भूमिका अदा करते नजर आने वाले हैं। सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर समीर जाऊरा ने कार्तिक आर्यन के इस ट्रांसफॉर्मेशन में काफी मदद की है। उनका कहना रहा, ‘कार्तिक एक जेनेटिकली लीन बॉडी टाइप रहे हैं। जब मुझे उन्होंने बताया कि फिल्म ‘Freindi’ के लिए उन्हें १४ किलो वजन बढ़ाना होगा, तो मेरे लिए भी यह एक टास्क था। लेकिन कार्तिक का डेडीकेशन काफी अद्भभुत देखने को मिला। समय रहते एक्टर ने १४ किलो वजन बढ़ा लिया। वर्कआउट और सही डायट के साथ कार्तिक वजन बढ़ाने में कामयाब रहे। कार्तिक आर्यन ने अपने बढ़े वजन पर कहा,”Freindi’ मेरे लिए सबसे अद्भुत और सरप्राइजिंग स्क्रिप्ट रही है। मेरे अबतक के करियर में मैंने न तो ऐसा रोल निभाया है और न ही कभी उस तरह की स्क्रिप्ट मैंने पढ़ी है। जब मैंने पढ़ा कि इस रोल के लिए मुझे वजन बढ़ाना होगा तो तब तो मैंने कोई टेंशन नहीं ली, क्योंकि मैं कैरेक्टर को प्ले करने के लिए बेहद एक्साइटेड था। लेकिन जब प्रोसेस शुरू हुआ तो मेरे लिए यह काफी मुश्किल भरा सफर रहा। वजन बढ़ाना आसान नहीं। उसे कम करना तो और भी मुश्किल होता है, लेकिन समीर ने मेरी मदद की और मैंने समय रहते वजन बढ़ा लिया।  Workfront की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं, जो पाइपलाइन में हैं। इसमें ‘शहजादा’, ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘आशिकी ३’ और कबीर खान की अनटाइटल्ड फिल्म शामिल है। कुछ दिनों पहले ही कार्तिक आर्यन ने हरियाणा में फिल्म’शहजादा’की शूटिंग पूरी की है। इस साल एक्टर की फिल्म ‘भूल भुलैया २’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। फैन्स अब उनकी नेक्स्ट रिलीज के लिए एक्साइटेड हैं।

Share Now...