कांग्रेस ने जारी की गुजरात चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

0
38

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 दो चरणों में होना है, जिसमें पहला चरण 1 दिसंबर और दूसरा चरण 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत राहुल गांधी का पहले चरण के स्टार प्रचारकों के तौर पर नाम शामिल हैं.

शशि थरूर को नहीं मिली जगह 

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले सांसद शशि थरूर की एक बार फिर स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं मिली है. इससे थरूर की एक बार फिर उपेक्षा करने के आरोप लग रहे हैं. पार्टी ने इन प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है. बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट 15 नवंबर को जारी की थी. इस सूची में पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी की पहली स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं.

कांग्रेस की पहली लिस्ट में ये नेता शामिल

इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता कमलनाथ, रघु शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को इस सूची में जगह मिली है. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी स्टार प्रचारक होंगे. नीचे लिस्ट जारी की गई है. पहले और दूसरे राउंड के चुनाव होने के बाद 8 दिसंबर को चुनाव का नतीजा आएगा. इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों का भी एलान होना है. वहीं गुजरात विधानसभा के लिए बीजेपी ने भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह, निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, परेश रावल, विजय रुपाणी, नितिन पटेल के नाम शामिल हैं. इसके अलावा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी शामिल किया गया है. इन दोनों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here