जौनपुर धारा, जौनपुर। भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से जोगियापुर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव बृजेंद्र मिश्रा ने कहा कि राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते ही जनपद की बड़ी भागीदारी होगी। प्रदेश सचिव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 16 तारीख को जनपद में होने वाली भारत यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें, नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत होगी जिसका सेहरा कार्यकर्ताओं के सर पर बांधा जाएगा। बैठक का संचालन शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने किया। बैठक में मुख्य रूप से तिलकधारी निषाद, धर्मेंद्र निषाद, डॉ. राकेश उपाध्याय, सुरेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह, राजेश गौतम, परवेज आलम भुट्टो, शशांक राय अंकित, राकेश सिंह डब्बू, आदिल, फरहान जिलानी, अमित मिश्रा, अतीक, रमेश पाल, पुष्पेंद्र निषाद, संजय माली, आदि मौजूद रहे।
― Advertisement ―
रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न
गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारी बैठक

Previous article