Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeदेशकदमतला घाट पर गुरुवार को होगी भव्य 'गंगा आरती'

कदमतला घाट पर गुरुवार को होगी भव्य ‘गंगा आरती’

Kolkata Ganga Aarti: कोलकाता के बाजे कदमतला घाट पर गुरुवार (2 मार्च) को वाराणसी की तरह भव्य ‘गंगा आरती’ होगी. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. इस आरती में 15 पुजारी शामिल होंगे. इसका समय शाम 4.30 बजे रखा गया है. 

सीएम ममता बनर्जी के अलावा इसमें  मेयर फिरहाद हाकिम, मेयर परिषद निकासी सहित कोलकाता नगर पालिका के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. पिछले साल बनर्जी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वाराणसी में गंगा आरती में शामिल हुई थीं. इस बीच मेयर फिरहाद हाकिम ने बाजे कदमतला घाट की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इसके अलावा कोलकाता पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर समीक्षा की. गंगा आरती के आयोजन के लिए कोलकाता नगर निगम ने बाजे कदमतला घाट को फिर से सजाया है. नई लाइटें लगाने के अलावा घाट को साफ-सुथरा रखने के विशेष इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरती द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद आने वाले दिनों में गंगा आरती पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी. लेजर शो भी आयोजित किया जाएगा. नगर निगम ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.  सीएम बनर्जी के निर्देश के बाद ही नगर निगम ने सर्वे कराया कि किन घाटों पर गंगा आरती शुरू की जा सकती है. बाजे कदमतला घाट के अलावा बाबूघाट और प्रिंसेप घाट पर भी विचार किया गया. उसके बाद बाजे कदमतला घाट को गंगा आरती के लिए चुना गया था. नगर निगम के अधिकारी ने यह भी दावा किया कि आने वाले दिनों में यह गंगा आरती बाहर से आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी. इससे आने वाले समय में कई सैलानी आएंगे. इससे राज्य को राजस्व की आमदनी होगी. 

Share Now...