जौनपुर धारा, मछलीशहर। ओएमआर सीट पर प्राथमिक विद्यालय में पहली बार बच्चों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान कुछ जगह थैले पर अंकित कक्षा के बजाय दूसरे कक्षा का प्रश्नपत्र निकला तो कुछ जगह प्रश्न पत्र कम पहुंचे जिससे कुछ देर परीक्षा बाधित हुई। बाद में वैकल्पिक व्यवस्था करके पेपर की आपूर्ति की गई। सोमवार को परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की दो पाली में परीक्षा कराई गई। पहली बार ओएमआर सीट पर परीक्षा कराई गई। बच्चे काफी उत्साहित रहे। उन्हे अभ्यास के अभाव में थोड़ी सी परेशानी हुई। उन्हें शिक्षकों ने मार्गदर्शन कर ओएमआर सीट भरवाया। लगभग दर्जन भर विद्यालयों में प्रथम पाली में पेपर की गलत पैकिंग के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ा जिसे बाद में सूचना मिलने पर तत्परता से दूर किया गया। परीक्षा के बाद मोबाइल से ओएमआर सीट की स्कैनिंग करने में समस्या का सामना करना पड़ा। एक तीन तक के बच्चों की ओएमआर सीट की स्कैनिंग करके परिणाम भी तत्काल तैयार किया गया है। बाकी चार से आठ तक का मूल्यांकन बाद में किया जाएगा।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
ओएमआर शीट में खामियों से असमंजस में परीक्षार्थी

Previous article
Next article