Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeखेलऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

IND vs AUS, Mohammad Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चौथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं भारतीय टीम ने इस निर्णायक मुकाबले के लिए टीम एक बदलाव किया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में मोहम्मद सिराज को आराम दिया है. उनकी जगह टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की शमी के टीम में आने से कैसे भारत को मिलेगा फायदा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया है. शमी के आने से टीम को बहुत फायदा मिल सकता है. दरअसल, अहमदाबाद की पिच पर हरी घास नजर आई है. यह घास तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार हो सकती है. शमी के पास लंबा अनुभव और पेस है. ऐसे में वह इन परिस्थियों का अच्छा फायदा उठा सकते हैं. वहीं शमी इस सीरीज में दो मुकाबले भी खेल चुके हैं. जिनमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट अपने नाम किया है. उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में 4 विकेट और दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में 3 विकेट झटके थे. आपको बता दें कि शमी ने दूसरे टेस्ट में बल्ले से भी 37 रनों का अहम योगदान दिया था.   

भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन.

Share Now...