एसपी सिटी ने किया पुलिस बूथ का लोकार्पण

0
24

जौनपुर धारा,जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भुइली बाजार में सोमवार की शाम नवनिर्मित पुलिस बूथ का लोकार्पण अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर पुलिस सहायता बूथ बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बूथ के निर्माण से क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रहेगा और आम जनता को त्वरित पुलिस सहायता मिलेगी। थाने की दूरी के कारण होने वाली समस्याएं अब समाप्त होंगी। क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक ने कहा कि बूथ पर पुलिस टीम हमेशा मौजूद रहेगी। जिससे क्षेत्रवासी स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगे और अपराधियों में भय बना रहेगा। इस अवसर पर थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, प्रधान सूबेदार यादव सत्यानंद चौबे, डॉ.जयंत सिंह, प्रेम सिंह, बबलू चौबे, पीयूष सिंह, विशाल सिंह, हैपी सिंह, रामसरन सरोज, मनोज सिंह, मंटु सिंह, गुड्डू सिंह, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहें।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here