Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलएलिसा हीली ने भारत के जले पर छिड़का नमक

एलिसा हीली ने भारत के जले पर छिड़का नमक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी 20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुई थी। जोकि इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला टी20 विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में महज 5 रन से हार गई। जिसके चलते एक बार फिर भारत आईसीसी का खिताब अपने नाम करने से चूक गई। वहीं मैच के दौरान टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुई। जोकि मैच का टर्निंग पॉइंट भी बना। अब इस रन आउट को लेकर बवाल मचा हुआ है। हरमन ने मैच के बाद रनआउट को लेकर कहा था कि वह अनलकी रहीं जिस तरह से वह आउट हुईं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। उन्होंने इस पूरे रन आउट में हरमनप्रीत को ही जिम्मेदार ठहराया है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय पारी के 15वें ओवर के दौरान सेट बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर का बल्ला रन दौड़ते समय पिच में अटक गया था। जिसके चलते वह रन आउट हो गई थी। मैच के बाद तकरीबन हर किसी का मानना है कि हरमनप्रीत कौर दुर्भाग्यपूर्ण रहीं। लेकिन ऐसा ऑस्ट्रेलियाई कीपर एलिसा हीली को बिल्कुल नहीं लगता। उन्होंने भारतीय कप्तान पर तंज कसते हुए एक वीडियो में कहा, ‘यह एक अजीबोगरीब वाकया है। हरमनप्रीत मान सकती है कि वह दुर्भाग्यपूर्ण रहीं। लेकिन मेरको लगता है कि उन्होंने पर्याप्त प्रयास नहीं किया। वह शायद क्रीज में समय के साथ पहुंच सकती थीं। अगर वह सही से प्रयास करती तो यह महज दो मीटर का फासला था. हमें इसका कोई पछतावा नहीं है।’उन्होंने कहा, ‘आप ताउम्र इसके लिए खुद को बदकिस्मत करार कर सकते हैं, लेकिन यह विशेष रूप से उस वक्त की कोशिश और एनर्जी के बारे में है। हम इसके बारे में खेल के दौरान बात करते हैं। यह वह छोटी-छोटी चीजों में से है जो आपको विपक्ष से बेहतर बनाती हैं और बड़े टूर्नामेंट जीतने में मदद करती हैं। मुझे लगता है कि हम इन चीजों को सही तरीके से कर रहे हैं।एलिसा हीली ने वीडियो के दौरान इस बात का भी जिक्र किया कि सेमीफाइनल मैच के बाद हरमनप्रीत कौर को रन आउट करने के लिए बेलिंडा क्लार्क ने उन्हें शाबाशी दी थी। वहीं एलिसा ने इस बात का भी खुलासा किया कि जिस स्थिति में हरमनप्रीत कौर थी उस स्थिति में वह अक्सर बेल्स नहीं गिराती हैं। क्योंकि ऐसा करना उन्हें समय खराब करना लगता है।हीली ने बताया, ‘यह मजेदार है। बेलिंडा क्लार्क ने मैच के बाद मुझे मैसेज कर बेल्स गिराने के लिए शाबाशी दी। यह काफी रोचक है क्योंकि मैं उस तरह की स्थिति में अक्सर बेल्स नहीं गिराती हूं। मुझे लगता है कि इससे समय खराब होता है। बाद में उन्हें मुझे वापस लगाना पड़ता है। लेकिन किसी वजह से उस क्षण मुझे बेल्स गिराना सही लगा।

Share Now...