जौनपुर धारा, सुइथाकला। सोमवार को पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बतौर पुलिस खुटहन थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ निवासी राहुल 26 पुत्र महेन्द्र यादव को सोमवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब उपनिरीक्षक प्रेम शंकर सिंह मय हमराह वांछितों की तलाश में क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। तलाशी में उसके पास से दो किलो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान न्यायालय को भेज दिया गया। इस दौरान हेड कान्स्टेबल पवन कुमार व नागेन्द्र यादव मौजूद रहे।
― Advertisement ―
एनडीपीएस एक्ट के तहत युवक गया जेल

Previous article
Next article