Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
Homeअपना जौनपुरएचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद ज्वेलरी की खरीदारी की। ग्रुप ऑफ कीर्ति कुंज के सीएमडी नन्हेंलाल वर्मा एवं लालती वर्मा ने ग्राहकों द्वारा जताए गये विश्वास पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्राहक को पूर्ण रूप से गुणवत्ता युक्त ज्वेलरी ही शोरूम में उपलब्ध कराई जा रही है। ग्रुप ऑफ कीर्ति कुंज के मैनेजिंग डायरेक्टर सनी वर्मा व प्रियम वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर हमारे ग्राहक विशेष छूट उठा रहें हैं। ग्राहक सबसे ज्यादा जीएसटी पर 50′ की छूट पर प्रभावित हो रहें हैं, साथ ही जितना सोना खरीदे उतना चांदी मुफ्त सहित डायमंड की ज्वेलरी बनवाई पर 30′ का फ्लैट डिस्काउंट प्रदान किये जाने को भी खूब पसंद कर रहें हैं। दोनों ज्वेलरी शोरूम पर शत प्रतिशत एचयूआईडी हॉलमार्क ज्वेलरी का लेटेस्ट संग्रह उपलब्ध है। बताया कि वैवाहिक कलेक्शन स्पेशल डिजाइनों के साथ शोरूम पर उपलब्ध है, लाइटवेट लुक वाइज हैवी ज्वेलरी की भरपूर श्रृंखला दोनों शोरूम पर मौजूद है। इस अवसर पर सम्मानित ग्राहकों में परवेज जौनपुरिया, स्वपनिल मिश्रा, सौरभ यादव, जैद अहमद, अंकिता गुप्ता, रजनीश, हरिराम सिंह, संजय सिंह, नीलम सरोज, शालू सिंह, अभिषेक अग्रहरि, विनय, प्रिय सहित अन्य को अंग वस्त्रम और साल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत स्टोर मैनेजर अमित तिवारी व बाल कुंवर पांडे ने किया। उन्होंने ज्वेलरी के विभिन्न प्रोडक्ट के बारे विस्तार से ग्राहकों को बताया।

Share Now...