जौनपुर। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से चलाए जा रहें, अभियान में एक पौधा मां के नाम मेडिकल कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्य प्रो.डॉ.रूचिरा सेठी व उप प्रधानाचार्य प्रो डॉ.आशीष यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो.डा.ए.ए.जाफरी एवं अन्य चिकित्सक नर्सिंग अधिकारी कर्मचारियों एवं छात्रों ने बढ़ चढ़कर के भाग लिया। सभी ने अपनी माताओं की स्मृति व सम्मान में एक-एक पौधा रोपित किया। प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां न केवल जीवन की जननी होती है बल्कि वह हमारे संस्कारों, मूल्यों और संवेदनाओं की प्रथम शिक्षिका भी होती है। उनके नाम पर पौधा लगाना केवल प्रकृति से जुड़ाव नहीं बल्कि भावनात्मक कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है। सभी लोगों ने मिलकर 200से अधिक पौधों का वृक्षारोपण करेंगे जिसमें नीम, पीपल, अशोक, आम अमरूद आवला एवं छायादार व औषधीय पौधों का वृक्षा रोपण किया गया। उप प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति और माता दोनों की जीवनदाता हैं। इस अभियान से दोनों के प्रति सम्मान प्रकट करने का अद्भुत अवसर मिला है। हम इस परंपरा को नियमित बनाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि एक पौधा मां के नाम यह केवल एक पर्यावरणीय अभियान नहीं बल्कि यह हमारी भावनाओं, कर्तव्यों और संस्कारों से जुड़ा एक गहन संदेश है। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर को हरित एवं स्वच्छ बनाने हेतु संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर डॉ.ले.कर्नल सी.बी.एस.पटेल, डॉ.विनोद, डा.सरिता पाण्डेय, डॉ.अरविन्द पटेल, डॉ.चन्द्रभान, डॉ.आशुतोष सिंह, डॉ.जितेन्द्र आदि उपस्थित रहें।