लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक्सिस बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक आकर्षण दीक्षित पर महिला सहकर्मी ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, त्रिवेणीनगर तृतीय इलाके की युवती एक्सिस बैंक में टेली कॉलर है। आरोप है कि आकर्षण दीक्षित ने उसे प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। अक्तूबर में वह गोरखपुर जा रही थी। इस पर आकर्षण ने भी साथ चलने की बात रखी। आरोप है कि गोरखपुर के बबीना होटल में आकर्षण ने उसके साथ दुराचार किया और धमकाया। पीड़िता ने शनिवार को गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मामले के विवेचक एसएसआई सतीश कुमार सिंह ने बताया कि वारदात स्थल गोरखपुर का है। जांच के लिए मामला गोरखपुर स्थानांतरित किया जाएगा।
― Advertisement ―
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा
डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
एक्सिस बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक पर दुष्कर्म का केस, महिला सहकर्मी ने लगाया आरोप
Previous article