स्त्री-2 और पुष्पा-2 के अलावा हिंदी सिनेमा के लिए साल 2024उतना आकर्षक नहीं रहा जितनी उम्मीद लगाई गई थी। लेकिन अब ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि 2025 बेहतर होगा, और इसके लिए उनका सबसे बड़ा दांव इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्म वॉर 2 पर है। जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर हैं, ब्रह्मास्त्र (2022) फेम अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, इसमें कियारा आडवाणी भी हैं।यह यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है और स्पाई यूनिवर्स से संबंधित है, जिसमें शाहरुख खान की पठान और सलमान खान की टाइगर की फिल्म भी शामिल है। पिछले भाग, वॉर(2019) में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने अभिनय किया था, और यह उस वर्ष की सबसे बड़ी हिट थी। ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने भी कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में विक्की कौशल अभिनीत छावा आश्चर्यचकित कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘वॉर-2,छावा और सिकंदर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। सिकंदर के टीजर को मिली प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक है। तरण आदर्श ने सहमति जताई कि सलमान खान की ईद रिलीज़ के प्रोमो ने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है, उन्होंने कहा, ‘सिकंदर के टीज़र को पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। लोग इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि ए आर मुरुगादॉस बेहतरीन कहानीकारों में से एक हैं। तकनीक और विषय-वस्तु पर उनकी बहुत अच्छी पकड़ है। वितरक और प्रदर्शक राज बंसल ने कहा, ‘सिकंदर का टीज़र बुरा नहीं है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि यह सुनामी पैदा करेगा। यह एक अच्छी फ़िल्म लगती है। जबकि कई लोगों को लगता है कि अगले साल बेहतर संख्याएँ दर्ज होंगी, अतुल मोहन ने कहा, ‘2024 में 140से कम फ़िल्में रिलीज़ हुई, जो 2023 से भी कम है। मुझे डर है कि अगले साल फ़िल्मों की संख्या कम होगी।’उन्होंने यह भी चेतावनी दी, 2025 भी उन्नीस बीस ही रहेगा।
― Advertisement ―
गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज
जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
ऋतिक और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 बन सकती है सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

Previous article