ईंट लदे ट्रैक्टर से टकरायी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, तीन घायल

0
19

जौनपुर धारा,जौनपुर। सिकरारा थाने से चंद कदम दूर जौनपुर-प्रयागराज हाइवे पर शनिवार की शाम एक ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली से रोडवेज बस टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार था कि बस का अगला हिस्सा ट्राली में बुरी तरह से फंस गया। दुर्घटना में बस चालक सहित तीन यात्री घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया, बस चालक की गम्भीर हालत बताई गई। आवागमन दुरुस्त कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर डिपो की बस मछलीशहर की तरफ से जौनपुर की तरफ जा रही थी, स्थानीय लोगो की माने तो बस चालक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर मे सामने से आ रहे ईट लदे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार था कि तेज आवाज के साथ धूल और धूएं का गुबार उठा, बस चालक चंद्रेश विश्वकर्मा 42वर्ष गम्भीर रूप से घायल होकर अपनी ही सीट में फंस गए, मौके पर राहगीरों व पुलिस ने बड़ी मशक्कत से उन्हें बस से बाहर निकाला। साथ ही बस में आगे बैठी दो यात्री अपेक्षा यादव पुत्री लालता यादव, कन्धरापुर, आजमगढ़ व प्रिया सिंह निवासी जीयनपुर आजमगढ़ को भी हल्की चोट लगी। घायलों को एम्बुलेंस से जिलाअस्पताल भेजा गया। उपनिरीक्षक आनन्द राय जेसीबी मंगाकर दोनों वाहनों को हटवाकर आवागमन दुरुस्त कराया।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here