Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeउत्तर प्रदेशइस MBA कॉलेज में मिला 1.23 करोड़ का पैकेज

इस MBA कॉलेज में मिला 1.23 करोड़ का पैकेज

एमबीए के लिए हर किसी को ऐसे कॉलेज की तलाश रहती है, जहां पैकेज अच्छा खासा मिलता हो. इसके लिए आईआईएम देश के सबसे बेहतरीन संस्थान में से एक हैं. स्टूडेंट अक्सर आईआईएम प्लेसमेंट औसत और अधिकतम पैकेज के बारे में सर्च करते रहते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं आईआईएम लखनऊ प्लेसमेंट रिपोर्ट 2024 के बारे में, जिसमें आईआईएम लखनऊ अधिकतम एवं औसत पैकेज समेत सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताई जा रही है.

बता दें कि आईआईएम लखनऊ ने हाल ही में प्लेसमेंट 2024 की प्रक्रिया पूरी की, जिसके बाद संस्थान ने अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि आईआईएम लखनऊ पीजीपी 38 और एबीएम 19 के बैच के लिए अपना अंतिम प्लेसमेंट में 576 छात्रों के लिए 634 ऑफर हासिल हुए. आईआईएम लखनऊ प्लेसमेंट रिपोर्ट 2024 के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में एबीजी, एक्सेंचर, बीसीजी, डेलॉइट, मैकिन्से, माइक्रोसॉफ्ट, प्रॉक्टर एंड गैंबल, पीडब्ल्यूसी, समग्र, शेल, वीज़ा, टारगेट, टीएएस जैसे शीर्ष कंपनियों ने हिस्सा लिया. आईआईएम लखनऊ ने प्लेसमेंट रिपोर्ट 2024 में बताया कि संस्थान ने PGP38 और ABM19 बैच के लिए अपने 38 साल के इतिहास के सबसे बड़े बैच के लिए 100% प्लेसमेंट हासिल किया. 576 छात्रों के लिए 634 ऑफर सुरक्षित किया और छात्रों ने दुनिया भर के शीर्ष कंपनियों में कंसल्टिंग, फाइनेंस, मैनेजमेंट, आईटी और एनालिटिक्स, सेल्स और मार्केटिंग, ऑपरेशन्स एवं रिटेल ई-कॉमर्स में जॉब हासिल की. आईआईएम लखनऊ प्लेसमेंट 2024 में औसत पैकेज 30 लाख और मीडियन पैकेज 27 लाख का रहा. वहीं आईआईएम लखनऊ में अधिकतम पैकेज 1.23 करोड़ पर एनम का रहा, वहीं अधिकतम इंटरनेशनल पैकेज 65 लाख का रहा. संस्थान ने बताया कि इस प्लेसमेंट सीजन में आईआईएम लखनऊ में 250 से अधिक कंपनीज ने भाग लिया, जो सभी डोमेन में सबसे अधिक संख्या है.

Share Now...