Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा

डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
Homeदेशइंसपेक्टर को एसडीएम से हुआ प्यार, तो लिखकर भेज दिया ‘I Love...

इंसपेक्टर को एसडीएम से हुआ प्यार, तो लिखकर भेज दिया ‘I Love you’ फिर…

  • अपना पक्ष रखने नहीं आया इंस्पेक्टर मुकदमा दर्ज

बिहार के जहानाबाद से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसे देख और सुन कर लोगों को हैरानी हो रही है। पहले तो बिजली विभाग के अधिकारी उपभोक्ता का शोषण करते वायरल हुए और अब एक रिटायर्ड होने की उम्र में इंस्पेक्टर ने एसडीएम के साथ प्यार का गुल खिलाने को तैयार हो गया। हांलाकि मामले की जाँच बैठा दी गई थी और मुकदमा भी पंजीकृत किया जा चुका है। प्रेम उसका समाचार बन गया, पत्र उसका अखबार बन गया, हर शख्स थानेदार बन गया और वो खुद गुनहगार बन गया।’ आपने अक्सर मीडिया या सोशल मीडिया पर पुलिसवालों के प्यार मोहब्बत के अनोखे किस्से जरूर सुने होंगे चाहे फिर वो महिला पुलिसकर्मी के चक्कर में पुलिसकर्मियों का गुथमगुथा का वायरल हुआ वीडियो हो या फिर वह जहानाबा के इंसपेक्टर की एसडीएम को प्यार भरा ’आई लव यू’का मैसेज भेजने का मामला हो। जी हां हम बात कर रहें है बिहार के जहानाबाद में पदस्थ इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार का! जहाँ अधेड़ उम्र में इश्क़ मिजाजी इन थानेदार साहब का दिल एसडीएम अधिकारी पर ही आ गया। जिनपर रिटायरमेंट के वक्त इश्क खुमार चढ़ा, उन्होंने अपनी उम्र और पद की गरिमा को ताक पर रखकर जहानाबाद में ही पदस्थ सीनियर एसडीएम रैंक की एक महिला अधिकारी के मोबाइल पर प्यार का इजहार करते हुए ‘I LOVE YOU’ का मैसेज भेज दिया। मामले से तिलमिलाई महिला अधिकारी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। इंस्पेक्टर कुछ ही दिन में रिटायर होने वाले हैं, और रिटायरमेंट से पहले इश्क के इस बुखार की इलाज भी होना जरूरी था। फिलहाल जहानाबाद एसपी ने मामले की विभागीय जांच कराई, इंस्पेक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोप को सही पाया गया, जांच कमेटी ने इंस्पेक्टर से पूछताछ के लिए बुलाया तो वह हाजिर भी नहीं हुए। जिसके आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश्वर के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share Now...