Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeअपना जौनपुरआम बजट से कहीं जगी आस तो कहीं पर लोग हुए निराश

आम बजट से कहीं जगी आस तो कहीं पर लोग हुए निराश

  • आम जनमानस और गृहिणियों ने बजट में जताया विश्वास
  • वहीं पर नेताओं ने कहा कि नहीं दिखा बजटआम जनता के आस पास

जौनपुर धारा (शैलेष नाग)

शाहगंज। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आम बजट पेश करने के साथ ही आरोपों प्रत्यारोपों का दौर चल पड़ा। सत्ता पक्ष ने इसे जनता के लिए लाभकारी तथा आम आदमी के लिए लाभदायक बजट बताया तो वहीं विपक्ष ने इसे पूरी तरीके से निराशाजनक बजट करार दिया और कहा कि इस में जनता की बेहद महत्वपूर्ण जरूरतों का ध्यान ही नहीं दिया गया। प्रख्यात त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ.सी.एस.भारती ने बताया कि जीवन रक्षक दवाए सस्ती होने से आम आदमी के लिए इलाज सस्ता होगा और बेहतर ढंग से उपचार हो सकेगा। वही विख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.देवी प्रसाद पुष्पजीवी ने बताया कि बजट में मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ने से डॉक्टरों की संख्या में इजाफा होगा। जिससे इलाज सर्व सुलभ और बढ़िया ढंग से होगा। नगर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉ.अनवर खान ने बजट के बारे में चर्चा करते हुए कहा बजट में आम जनता की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। लेकिन आम जनता की बीमारियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि निःशुल्क जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाकर जनता को काफी सहूलियत दी जा सकती है। जहां बसपा नेता विक्रम सिंह, एजाज अली, शाहनवाज आलम, और हरिश्चंद्र गौतम, ने बजट को चुनावी लॉलीपॉप करार दिया, वहीं सपा नेता शेखर साहू, अरशद अंसारी, अब्दुल्ला पहलवान, मकसूद हसन ने इसे पूरी तरह से निराशाजनक बताया। आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी डॉ.सरफुद्दीन आजमी ने कहा, सरकार जो भी राहत देती है वह जीएसटी और अन्य माध्यमों से दूसरे हाथ से ले ले रही है। आम जनता महंगाई की मार से बुरी तरह से परेशान है। जिससे लगता है कि यह बजट केवल कुछ पूंजी पतियों की तिजोरी भरने के लिए बनाया गया है। युवा भाजपा नेता ईशान जायसवाल राम, धीरज पाटिल, रजत जयसवाल एवं विजय गुप्ता ने बजट को पूरी तरह से संतुलित बताते हुए कहा कि यह गरीब, किसानों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने वाला बजट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट भारत को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने में सहायक सिद्ध होगा, यह बजट पूरी तरह से आम जनता के हितों के लिए प्रतिबद्धता दर्शाता है। महिला समाजसेवी बबीता नाग ने बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों के सस्ता होने को जहां सरकार का सकारात्मक कदम बताया, वहीं डिग्री कॉलेज की छात्रा डिंपल और सिंपल अग्रहरि ने बजट में मोबाइल फोन के सस्ता होने पर खुशी जताई। युवा समाजसेवी पंकज जायसवाल, दीपक गुप्ता एवं हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजय चौबे एवं सचिन वर्मा ने बजट की नई टैक्स नीति में  12लाख रूपये तक की छूट का स्वागत किया तथा कहा कि यह मध्यम वर्ग को राहत देने वाला कदम है। वरिष्ठ समाजसेवी मनोज अग्रहरि(मनोज ड्रेसेज), कुमार शिवम(प्रिंस) एवं सुरेंद्र चौरसिया ने बताया कि यह बजट आम जनमानस के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में मदद करेगा तथा निश्चय ही यह विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में और आगे बढ़ेगा।

Share Now...