गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को आम आदमी पार्टी ने 3 उम्मीदवारों की 15वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने मातर विधानसभा सीट से घोषित उम्मीदवार महिपात सिंह का टिकट काटकर लाल जी परमार को AAP ने नया उम्मीदवार बनाया है. वहीं सिधपुर से महेंद्र सिंह राजपूत को टिकट दिया जबकी तीसरी सीट पर उधाना विधानसभा के लिए महेंद्र सिंह पाटील को टिकट दिया है. इस तरह से पार्टी ने गुजरात विधानसभा के लिए सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
― Advertisement ―
24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव
जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
आप ने जारी की 3 उम्मीदवारों 15वीं लिस्ट
