आतंकी हमले के विरोध में शहीद हुए हिंदुस्तानियों को दी गई श्रद्घांजलि

0
11

जौनपुर धारा,जौनपुर। पहलगाम में हुये दुस्साहसी आतंकी हमले के विरोध में शहीद हुए हिंदुस्तानियों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शनिवार की सुबह नगर पालिका परिषद प्रांगण से भंडारी रेलवे स्टेशन तक एक आक्रोश रैली निकाली गयी। जिसमे समाजसेवी, व्यापारी, स्कूली बच्चे, शिक्षकों के साथ-साथ छात्र छात्राएं हाथ में तख्तियां लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, हिंदुस्तानियों का ये बलिदान-हिसाब देगा पाकिस्तान जैसे स्लोगन एवं नारे लगाते हुए काफी जोशो खरोशे के साथ बढ़ते जा रहे थे। रैली का संचालन सलमान शेख ने किया। रैली भंडारी रेलवे स्टेशन पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी। जहां पर अनेक वक्ताओं ने एक सुर में आतंकवाद की निंदा की और कहा कि इस हमले के पीछे की मंशा समाज को बांटने और भाई को भाई से लड़ाने की है। ऐसे समय में यह जरूरी है कि हर भारतीय एकजुट रहे ताकि हम आतंकवादियों की इस साजिश को नाकाम कर सके। इस रैली में नगर पालिका इण्टर कॉलेज, मोहम्मद हसन इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, साजिदा गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजा कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज, राधिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ कॉलेज के छात्र छात्राएं शामिल थे।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here