जौनपुर धारा,जौनपुर। धर्म रक्षा आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने संगठन के संयोजक चंद्रमणि पांडेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी जौनपुर को सौंपा। ज्ञापन में देश की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए आपातकाल लागू करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि कश्मीर में निर्दोष नागरिकों की हत्याओं ने देश की जनता में गहरा आक्रोश उत्पन्न कर दिया है। देशवासियों की भावना है कि अब पाकिस्तान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का समय आ गया है। संगठन ने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा लिए गए कूटनीतिक निर्णयों के पश्चात पाकिस्तान ने युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है, ऐसे में सैन्य कार्रवाई की अपेक्षा देश की जनता कर रही है। यह भी उल्लेख किया गया है कि देश के भीतर कुछ राष्ट्र विरोधी तत्व सरकार और सेना का मनोबल गिराने एवं जनता में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे तत्वों को नियंत्रित करने के लिए युद्ध से पूर्व सीमित अवधि के लिए आपातकाल लागू किया जाना आवश्यक है, ताकि राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे। इस अवसर पर योगेश द्विवेदी, विपिन पांडेय, सुरेश श्रीवास्तव, अम्बरीष पांडेय, दिनेश पटेल, सुग्रीव यादव, शिव कुमार यादव, अरविंद मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।