Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeअपना जौनपुरआकर्षक रेंज के साथ लगाई जा रही है ज्वेलरी प्रदर्शनी : नन्हेलाल...

आकर्षक रेंज के साथ लगाई जा रही है ज्वेलरी प्रदर्शनी : नन्हेलाल वर्मा

  • 20 हजार नये ग्राहकों तक पहुँचना ही लक्ष्य : प्रियम वर्मा
  • जितनी शुद्धता उतने का ही देना होगा दाम

जौनपुर धारा, जौनपुर। रविवार को ग्रुप ऑफ़ कीर्ति कुंज के नखास स्थित 91.6गोल्ड पैलेस शोरूम में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर नन्हेंलाल वर्मा ने बताया कि धनतेरस एवं त्योहारी सीजन के उपलक्ष्य में हमारे संस्थानों पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई जा रही है इस अयोजन के माध्यम से हम 20000 नए ग्राहकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा इस समय हमसे 50000 ग्राहक सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी 7,8 एवं 9 नवंबर 2023 को ज्वेलरी प्रदर्शनी दोनों ज्वेलरी शोरूम कीर्ति कुंज ज्वैलर्स चहारसू चौराहा एवं 91.6 गोल्ड पैलेस सद्भावना पुल रोड पर संयुक्त रूप से लगाई जाएगी। जिसमें प्रख्यात मॉडल ज्वेलरी पहनकर प्रदर्शन करती नजर आएंगी। कीर्ति कुंज ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सनी वर्मा ने कहा कि हमारे शोरूम पर जर्मन निर्मित कैरटों मीटर मशीन पर जांच के बाद ज्वेलरी दी जाती है। जिसपर ग्राहकों के लिये एचयूआईडी एवं बीआईएस हॉलमार्क की ज्वेलरी आकर्षक डिजाइनों में उपलब्ध है। कुंदन,तुर्की,पोलकी, कोलकाता, साउथ इंडियन और टेंपल ज्वेलरी की विस्तृत रेंज का भव्य कलेक्शन शोरूम पर देखा व ख़रीदा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम 22 एवं 18 कैरेट की ज्वेलरी बाजार भाव के तीन माह के सबसे न्यूनतम भाव पर ग्राहक खरीद कर प्रति 10 ग्राम पर 2500 से लेकर 3000 रूपये तक की बचत दे रहें हैं। डायरेक्टर प्रियम वर्मा ने बताया कि इस बार विषेश अवसरों पर महिलाओं के लिए स्वर्ण आभूषणों की नई श्रृंखला का विशेष संग्रह उपलब्ध है। प्रदर्शनी में हीरे के आभूषण की बनवाइ पर 30% तक की छूट प्रदान की जा रही है। वहीं पुराने सोने की ज्वेलरी पर भी कोई कटौती नहीं की जा रही है।

Share Now...