आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस ने धमकी को लेकर केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, एक अजनबी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी. इसके अलावा उसने डिप्टी सीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री के पेशी अधिकारियों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को धमकी भरे कॉल के बारे में जानकारी दी है.
पवन कल्याण की पार्टी जनसेना पार्टी ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के कार्यालय में धमकी भरे कॉल आए और एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी दी. अज्ञात कॉलर ने उपमुख्यमंत्री को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए संदेश भी भेजे. कार्यालय के कर्मचारियों ने धमकी भरे कॉल और संदेशों को उपमुख्यमंत्री के ध्यान में लाया. उनके कार्यालय के अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले की सूचना दी है.