Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज

जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
Homeमनोरंजनअस्पताल में व्हीलचेयर पर नजर आईं अरुणा ईरानी

अस्पताल में व्हीलचेयर पर नजर आईं अरुणा ईरानी

दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी हाल ही में बैंकॉक में नीचे गिर गई थीं, जिसके चलते वो घायल हो गईं। इस घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं। एक वीडियो में उन्हें व्हीलचेयर और बैसाखी के सहारे घर लौटते हुए दिखाया गया है। अरुणा अच्छे मूड में गाना गाती दिखीं। मुंबई लौटने से पहले उन्होंने बैंकॉक में इलाज करवाया। विक्की लालवानी ने एक वीडियो शेयर किया इससे पता चला कि एक्ट्रेस के साथ बैंकॉक में एक्सिडेंट हो गया था। उनका इलाज किया गया और उसके बाद वे मुंबई लौट आई हैं। दिल को छू लेने वाले इस वीडियो में वे व्हीलचेयर पर बैठी दिखीं। मास्क पहने दिख रहीं अरुणा के हाथ पर पट्टी बंधी हुई है। दर्द के बावजूद वे अपने खास खुशमिजाज मूड में दिखाई दे रही हैं और फिल्म चलती का नाम गाड़ी से ‘हाल कैसा है जनाब का की कुछ लाइनें भी गा रही हैं। अरुणा ईरानी मुंबई में खास डॉक्टरों और स्पेशलिस्ट की देखरेख में धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। अरुणा ने अपने शानदार करियर में हिंदी, कन्नड़, मराठी और गुजराती सिनेमा समेत कई भाषाओं में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी सबसे हालिया फिल्म बिनॉय गांधी के डायरेक्शन में बनी घुड़चढ़ी थी। इस फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, पार्थ समथान, खुशाली कुमार और अरुणा ईरानी जैसे कलाकारों ने काम किया था। घुड़चढ़ी 2023की बंगाली फिल्म लव मैरिज की रीमेक है जिसे निधि दत्ता, बिनॉय गांधी, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने कीप ड्रीमिंग पिक्चर्स और टी-सीरीज के तहत प्रोड्यूस किया गया है और इसे जियोसिनेमा पर रिलीज किया गया था। इसके बाद वह एक गुजराती फिल्म जलसो में एक अहम किरदार निभाती नजर आएंगी जो कई सालों के बाद गुजराती सिनेमा में उनकी वापसी होगी।

Share Now...