असामाजिक तत्वों ने बुधवार की सुबह किया पथराव

0
31

भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर से पथराव हुआ है. हालिया घटना कर्नाटक के चिकमंगलुरू जिले में कादुर-बिरूर सेक्शन में हाल ही में शुरू की गई बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे की है, जिस पर भारत एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने बुधवार (5 जुलाई) की सुबह पथराव किया गया.

रेलवे अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 08 बजकर 40 मिनट पर वंदे भारत जब कादुर-बिरूर सेक्शन से केएम 207/500 के पास यह घटना हुई. पथराव की वजह से सी5 कोच की सीट संख्या 43-44 पर और ईसी-1 के शीशे पर लगा. इस घटना की वजह से बाहरी शीशा टूट गया. हालांकि अभी तक कोई घायल नहीं हुआ है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, इस मामले में उनको अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरपीएफ इस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 27 जून को हरी झंडी दिखाई थी. बीते शनिवार (01 जुलाई) को भी इसी ट्रेन को निशाना बनाया गया था, जिसमें ट्रेन की खिड़की के शीशों को हल्का नुकसान हुआ था. पत्थरबाजी की घटना देवनगिरी रेलवे स्टेशन के पास हुई थी, इस मामले में भी अभी आरपीएफ जांच कर रही है. इससे पहले उत्तराखंड में  दिल्ली से देहरादून जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर 18-19 जून की रात को पत्थर फेंके गए थे. ये पत्थर मेरठ-मुजफ्फरनगर रेलवे ट्रैक के नारा जडोदा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय फेंके गए. इस पथराव के बाद ट्रेन के शीशों पर गंभीर निशान पड़ गए. इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. रेलवे ने बताया कि आरपीएफ इस मामले पर जांच कर रही है. इससे पहले पश्चिम बंगाल में कई ट्रेनों पर पथराव हुआ था.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here