जौनपुर धारा,जौनपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया। जिसमें कुछ युवक शकुंतला सेंट्रल एकेडमी परिसर में असलहा लेकर नाचते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना लाइनबाजार में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की तत्परता से इस मामले में शामिल तीन अभियुक्त सूरज कुमार बिंद मछलीशहर, अबु वैस, बक्शा, आशीष बिंद सिकरारा को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे और सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाए जा रहे ऐसे आपत्तिजनक कृत्यों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
असलहा लहराकर नाचने वाले वायरल वीडियो के तीन आरोपी गिरफ्तार
