अलविदा तनाव शिविर एक अनुपम सौगात है : सीमा द्विवेदी

0
15

श्रेष्ठ विचार करने से बनेगा तनाव मुक्त खुशहाल जीवन : ब्रह्माकुमारी पूनम

जौनपुर धारा,मुंगराबादशाहपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा सिटी पब्लिक स्कूल में आयोजित नौ दिवसीय अलविदा तनाव नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इंदौर से पधारी प्रख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने अलविदा तनाव कार्यक्रम में पहले दिन चिंता रहित जीवन शैली पर ध्यान केंद्रित करके तनाव मुक्त शांत जीवन जीने की तरीके पर टिप्स दिया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी, मनोरमा दीदी, चेयरमैन कपिल मुनि ऊमरवैश्य, सर्ववैश्य समाज अध्यक्ष राजकुमार ऊमरवैश्य, महिला मण्डल अध्यक्ष सुमन जायसवाल, डॉ.तुलसी प्रसाद, शिव प्रसाद लल्ला व दीपक शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव एक आम समस्या बन चुकी है। लोग सफलता की दौड़ में इतने उलझ गए हैं कि वे अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में अलविदा तनाव  शिविर मुंगरा के लिए ब्राह्माकुमारीज की एक अनुपम सौगात है। बच्चों में पीहू, नव्या, गोपी, कनक, प्रगति, पंखुड़ी, सिद्धि व मान्यता आदि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। संचालित अनीता दीदी, चेयरमैन कपिल मुनि, डॉ.शेखर आनन्द पांडे, राजकुमार नेता, मनोरमा दीदी, सुषमा, राखी, सुमन जायसवाल, पूजा बहन, रेखा बहन व शिवानी बहन आदि ने बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया। मुख्य वक्ता बहन पूनम दीदी ने कहा कि तनाव आंतरिक शक्तियों और संतुलन की कमी के कारण होता है। उन्होंने कहा कि हमें राजयोग के माध्यम से अपनी सुप्त शक्तियों को जागृत करना चाहिए और तनाव पर विजय प्राप्त करनी चाहिए। अपनी आहार, विचार और व्यवहार को सकारात्मक और संतुलित करके हम तनावमुक्त रह सकते हैं।उन्होंने मुस्कुराये जा, तेरे जिन्दगी में दर्द बहुत आयेंगे….. गीत पर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। शिविर का संचालन माधुरी ने किया। इस अवसर पर संचालित अनीता, आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, राजकुमार जायसवाल काजू, रंजीत गुप्ता, नागेंद्र मोदनवाल, सीता ऊमरवैश्य, पूजा ऊमरवैश्य, कोमल केशरी, पूजा, संध्या, रेखा, शिवानी, शैलजा, स्वेता, रजनी, नेहा, शिव प्रसाद सीके, विपिन गुप्ता, अंकित जायसवाल व गणेश सभासद आदि लोग मौजूद रहे।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here