Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न

गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
Homeउत्तर प्रदेशअयोध्या में मंदिर के अंदर मिला पुजारी का शव, घेरे में दरोगा...

अयोध्या में मंदिर के अंदर मिला पुजारी का शव, घेरे में दरोगा और सिपाही

अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या में एक मंदिर के पुजारी की आत्महत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि पुजारी ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने क्षेत्रीय पुलिस चौकी के दरोगा और एक सिपाही का नाम लेकर उनके ऊपर धन उगाही और उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

घटना के बाद इस पूरे मामले पर महकमे के ही एक अधिकारी और कर्मचारी का नाम सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. वहीं पुलिस ने मृतक पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना अयोध्या कोतवाली क्षेत्र स्थित रायगंज इलाके के नरसिंह मंदिर की है. बेहद हैरान करने वाले इस मामले में रायगंज पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित नरसिंह मंदिर के पुजारी राम शंकर दास ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर जारी किया है. जिसमें उन्होंने रायगंज पुलिस चौकी के इंचार्ज और एक सिपाही पर खुद के उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. दरअसल पूरी घटना की पृष्ठभूमि इस प्रकार से है कि इस मंदिर के महंत जनवरी महीने से लापता है और इस मामले में मंदिर के ही पुजारी राम शंकर दास सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था. पुलिस प्रकरण में राम शंकर दास से कई चक्रों में पूछताछ कर चुकी है. वहीं ताजा घटनाक्रम में भी मृत पुजारी ने आरोप लगाया है कि उसके ऊपर फर्जी आरोप लगाकर पुलिस उसका उत्पीड़न कर रही है. सोमवार की दोपहर पुजारी द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद इलाकाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत पुजारी के शव को कब्जे में ले लिया है पुलिस जांच में जुट गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नरसिंह मंदिर के पुजारी कल शाम से दिखाई नहीं दे रहे हैं. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मंदिर का मुख्य द्वार अंदर से बंद था और कमरे का भी मुख्य द्वार अंदर से बंद था. मंदिर के पुजारी का शव कुंडे से कपड़े से लटक रहा था. वीडियोग्राफी के साथ मंदिर को खोला गया है प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ कराएगी अन्य पहलुओं में भी जांच की जा रही है.

Share Now...