अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. बाइडेन की पोती की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस एजेंट ने तीन लोगों पर गोली चलाई है. मुताबिक, बाइडेन की पोती नाओमी बाइडेन की एसयूवी गाड़ी के शीशे को तीन लोगों ने तोड़ने की कोशिश की, इसके बाद सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने गोली चलाई. अधिकारियों ने एपी से नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, एजेंट्स नाओमी बाइडेन के साथ वॉशिंगटन के जॉर्जटाउन गए थे. एसयूवी गाड़ी पार्किंग में खड़ी थी. इस दौरान तीन लोग आए और उन्होंने इसका शीशा तोड़ना शुरू कर दिया. सीक्रेट सर्विस ने बयान जारी कर कहा कि तीनों लोग तुरंत लाल रंग की गाड़ी से भाग गए. सीक्रेट सर्विस ने तीनों की तलाश के लिए रीजनल बुलेटिन जारी किया है. इन पर सिर्फ एक सर्विस एजेंट ने गोली चलाई थी.
― Advertisement ―
Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा
खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती की सुरक्षा में सेंध
Previous article