अमेरिकी न्याय मंत्रालय की ओर से निखिल गुप्ता नाम के एक भारतीय पर ‘हत्या की साजिश’ का आरोप लगने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो फिर से पुराना राग अलापा है. जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा शुरू से ही इसकी बात कर रहा था. ट्रूडो ने कहा, “भारत को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में कहा, “अमेरिका से आ रही खबरें इस बात को और इशारा करती हैं कि हम शुरू से ही किस बारे में बात कर रहे हैं. यानी कि भारत को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.” उन्होंने कहा, “भारत सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने की जरूरत है कि हम इसकी तह तक पहुंच रहे हैं. अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने बुधवार (29 नवंबर) को एक भारतीय निखिल गुप्ता पर न्यूयॉर्क शहर में एक अलगाववादी नेता की हत्या की साजिश में भारत सरकार के एक कर्मचारी के साथ काम करने का आरोप लगाया. दस्तावेज़ में “सरकारी कर्मचारी” का नाम नहीं था, न ही इसमें न्यूयॉर्क शहर के निवासी और भारत में नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का नाम था. इसमें कहा गया कि सरकारी कर्मचारी ने पन्नू की हत्या के लिए निखिल गुप्ता से मुलाकात की थी. हत्या के लिए निखिल गुप्ता ने जिस कथित हत्यारे से संपर्क किया था, वह एक अंडरकवर एजेंट था और निखिल गुप्ता को इस साल जून में चेक गणराज्य अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. अमेरिका राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा है कि उसने भारत सरकार के सामने इस मुद्दे को रखा है. व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत सरकार ने आरोपों को लेकर हैरानी और चिंता जताई है.