जौनपुर धारा,जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में अभियोजन कार्यों से जुड़े मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पीड़ितों को न्याय दिलाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, शस्त्र अधिनियम से संबंधित मामलों को चिह्नित करें और महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के लिए ससमय कार्रवाई करें। आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने को न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिए अभियोजन अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारीगण, अधिवक्तागण उपस्थित रहें।