कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जलवा देखने को मिल रहा है. पुर्तगाल राउंड-16 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और अब उसकी नज़र वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने पर है. इस बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो फ्रेंचाइजी फुटबॉल को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, क्योंकि उन्हें एक ऐसी डील का ऑफर मिला है जो ऐतिहासिक है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सऊदी अरब के एक क्लब की तरफ से उनके साथ जुड़ने का ऑफर मिला है. यह ऑफर साल 2023 से 2025 तक के लिए है. सऊदी अरब के क्लब Al Nassr ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को हर सीजन के लिए 200 मिलियन यूरो देने का वादा किया है, यानी 3 साल के लिए 600 मिलियन यूरो दिए जाएंगे. यह पूरी डील भारतीय रुपये अनुसार करीब 4 हज़ार करोड़ से अधिक की है. हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड को अलविदा कहने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो अभी एक तरह से फ्री हैं. यही कारण है कि माना जा रहा है कि वह इस ऑफर को स्वीकार कर सकते हैं, हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को करीब 26 मिलियन यूरो सालाना मिल रहे थे, जबकि सऊदी अरब के क्लब ने इससे 5 गुना अधिक सैलरी ऑफर की है. स्थानीय रिपोर्ट्स ने दावा किया है अभी रोनाल्डो का फोकस सिर्फ वर्ल्ड कप पर है, वह उसके बाद ही कुछ विचार करेंगे. यूरोप और लेटिन अमेरिका की तरह है सऊदी अरब में भी एक फुटबॉल लीग चलती है, जो काफी पॉपुलर हुई है. Saudi Professional League में दुनियाभर के कई स्टार फुटबॉलर भारी रकम लेकर खेल रहे हैं, इसी लीग के क्लब Al Nassr ने रोनाल्डो को अपने साथ जुड़ने का ऑफर दिया है. यह क्लब कई बार इस टूर्नामेंट को जीत चुका है. सऊदी अरब की कोशिश है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा बड़ा नाम किसी तरह उनके किसी लोकल क्लब में जुड़ जाए, ताकि वह उस चीज़ को भुना सके. सऊदी अरब की नज़र 2030 के फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी पर है, अगर रोनाल्डो सऊदी अरब के किसी क्लब से जुड़ते हैं तो फुटबॉल फैन्स और फुटबॉल से जुड़ी दुनिया की यहां नज़र जरूर जाएगी. बता दें कि पुर्तगाल फीफा वर्ल्ड कप 2022 के राउंड-16 में पहुंच चुकी है और अब उसकी नज़र क्वार्टरफाइनल पर टिकी है. पुर्तगाल ने अभी तक फीफा वर्ल्ड कप में 2 मैच खेले हैं, इनमें दोनों में ही जीत हासिल कर वह राउंड-16 में पहुंची है. पुर्तगाल ने पहले मैच में घाना को 3-2 और दूसरे मैच में उरुग्वे को 2-0 से मात दी थी. पुर्तगाल को अभी कोरिया टीम से भिड़ना है.