- अब पेट से निकला 3 किलो वजनी बालों का गुच्छा
डॉक्टर्स ने 14 साल की एक लड़की के पेट से 3 किलो वजनी बालों का गुच्छा निकाला है. एक बीमारी (Pica) के चलते यह लड़की खुद के बाल खा जाती थी. पेट में ढेर सारे बाल जमा हो जाने के कारण उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी. उसकी आंत भी अवरुद्ध हो गई थी. जिसके चलते उसे डॉक्टरों के पास ले जाना पड़ा. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, मामला चीन के Shaanxi प्रांत का है. इस हफ्ते की शुरुआत में यहां एक लड़की के पेट से सर्जरी कर 3 किलो वजन का हेयरबॉल (बालों का गुच्छा) निकाला गया. यह लड़की बाल नोचने और फिर उन्हें खाने के बाद लगभग गंजी हो गई थी. डॉक्टरों ने बताया कि लड़की के पेट में इतने बाल जमा हो गए थे कि खाने के लिए जगह नहीं बची थी. बिना खाए-पिए वो कमजोर हो गई थी. बाद में हालत इतनी बिगड़ी की उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. यहां दो घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने लड़की के पेट और आंतों से करीब 3 किलो वजनी हेयरबॉल निकाला.
अपने बालों को खाने की लत को डॉक्टरों ने Pica नाम दिया है. इसमें अखाद्य वस्तुओं को खाने की असामान्य इच्छा जागृत होती है. यह ज्यादातर बच्चों और किशोरों में पाई जाती है. फिलहाल, लड़की की हालत ठीक है और वह रिकवर हो रही है. वह अपने दादा-दादी के साथ रहती है. उसके माता-पिता काम के सिलसिले में ज्यादातर शहर से बाहर रहते हैं. लड़की के दादी और दादी ने शुरू में उसकी स्थिति पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब हालत अधिक बिगड़ गई तो अस्पताल ले गए. वहां पता चला कि लड़की के पेट में ढेर सारे बाल जमा हैं.