Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeखेलअपने कप्तान को ही लताड़ लगाने पहुंच गए कुलदीप यादव

अपने कप्तान को ही लताड़ लगाने पहुंच गए कुलदीप यादव

चाइनामैन नाम से पुकारे जाने वाले टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव वैसे तो आमतौर पर बेहद शांत देखे जाते हैं और अपने काम से काम रखते हैं लेकिन बीती रात वह कुछ अलग मूड में नजर आए. लखनऊ के एकाना स्टेडियम में वह अपने कप्तान को ही लताड़ लगाने पहुंच गए. यह नजारा इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान 24वें ओवर में दिखाई दिया.

दरअसल, 22वें ओवर में कुलदीप की एक गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन पूरी तरह चूक गए थे. यह गेंद पैड पर लगी और कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू के लिए जोरदार अपील की. अंपायर ने यहां नॉट आउट का इशारा किया. इसके बाद कुलदीप ने कप्तान रोहित से रिव्यू लेने के लिए भी कहा लेकिन रोहित ने ऐसा नहीं किया. बाद में 24वें ओवर में इस गेंद का रिप्ले दिखाया गया. मैदान में बड़ी स्क्रीन पर जब रिप्ले में लिविंगस्टोन को साफ तौर पर आउट बताया गया तो कुलदीप सीधे रोहित के पास पहुंचे और रिव्यू न लेने को लेकर शिकायत की. इसके बाद रोहित भी उन पर गुस्सा होते नजर आए. आखिरी में कुलदीप अपनी फील्ड पोजिशन पर वापस लौट गए. इस दौरान कमेंटेटर भी यह कहते सुनाई दिए कि आप कप्तान से बहस नहीं कर सकते, वे ही टीम का चयन करते हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. बता दें कि 5 ओवरों के बाद कुलदीप ने ही लिविंगस्टोन को पवेलियन भेजा. उन्होंने 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिविंगस्टोन को एलबीडब्ल्यू किया. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 100 रन के विशाल अंतर से जीता. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में फिर से टॉप पर पहुंच गई है.

Share Now...