- सामान खरीदने आये किशोर की हुई मौत
जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बडौना गांव में अनियंत्रित रोडवेज बस दुकान में घुसने के चलते सामान खरीदने आये किशोर की मौके पर मौत हो गई।सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सूचना दे शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के लखनऊ बलिया राजमार्ग पर स्थित बडौना गांव में रविवार को अमेठी डिपो कि बस शाहगंज आ रही थी। बडौना गांव में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित संतोष गौतम की किराने की दुकान में घुस गई। जहां पर घर से सामान खरीदने आये उक्त गांव निवासी 13वर्षीय आयुष यादव पुत्र भगौती यादव की बस की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर परिजनों को घटना की सूचना दिया। वहीं शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया। वहीं आयुष की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।