अधिवक्ता की मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार

0
41

जौनपुर धारा, पवांरा। हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनूप कुमार शुक्ल पुत्र भैयालाल शुक्ल निवासी थौर जलालपुर रविवार को अपने गांव से बाइक द्वारा अपने मामा को बैठाकर इलाहाबाद जा रहे थे। पवांरा बाजार से एक किलोमीटर आगे बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोग पीछे से आकर चलती बाइक पर उनके मामा के हाथ से मोबाइल झपट्टा मारकर भागने लगे जिसका उन्होंने पीछा किया और 6-7 किलोमीटर आगे जाकर तीनों बाइक सवार ई-रिक्शा से टकराकर गिर गये जिनमें से एक मौके से भाग गया और दोंनों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों बदमाशों राहुल पटेल पुत्र फूलचन्द्र पटेल, अनूप पटेल पुत्र जवाहर लाल पटेल निवासीगण करौंदा थाना पवांरा को पकड़कर थाने लायी। पुलिस अधिवक्ता अनूप कुमार शुक्ल की तहरीर के आधार पर उपरोक्त दोनों व एक अज्ञात के खिलाफ धारा 356 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here