Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeउत्तर प्रदेशअतीक अहमद के खिलाफ एक्शन में ED, करीबियों के 15 ठिकानों पर...

अतीक अहमद के खिलाफ एक्शन में ED, करीबियों के 15 ठिकानों पर रेड

प्रयागराज.  उमेश पाल शूटआउट के बाद माफिया अतीक अहमद के करीबियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी लगातार जारी है. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने अतीक अहमद के करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी ने प्रयागराज में अलग-अलग जगहों पर ये छापेमारी की. अतीक अहमद से कनेक्शन के चलते बिल्डर संजीव अग्रवाल के कटरा स्थित आवास और सिविल लाइंस स्थित शॉपिंग मॉल में भी ईडी ने छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक बिल्डर संजीव अग्रवाल के ठिकानों से ईडी को एक करोड़ रुपए नगद और लाखों रुपए के गहने मिले हैं. बिल्डर का परिवार इस बरामदगी के बारे में कोई हिसाब नहीं दे पाया है.

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता और बीएसपी के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी की जा रही है. पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के जीटीबी नगर स्थित आवास और कई साइट्स पर छापेमारी हो रही है. आसिफ जाफरी के ठिकानों पर ईडी को बड़ी संख्या में नगदी वा अन्य सामान मिले हैं. पूर्व विधायक आसिफ जाफरी को अतीक अहमद का बेहद करीबी माना जाता है. आसिफ जाफरी और यूपी के बड़े बिल्डर संजीव अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हो रही है. इसके साथ ही सुलेम सराय में एक कार शो रूम के संचालक, लूकरगंज में अतीक अहमद के अकाउंटेंट सीताराम शुक्ल, वकील खान सौलत हनीफ, करेली में फाइनेंसर और करीबी रिश्तेदार खालिद जफर  समेत कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी हो रही है. अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में ईडी तमाम करीबियों के यहां छापेमारी कर रही है. ईडी माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. करीब 2 साल पहले ईडी ने अतीक अहमद के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस दर्ज किया था. ईडी ने माफिया अतीक अहमद की 150 करोड़ की संपत्ति चिन्हित की है, जिसे जब्त करने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.

Share Now...