अज्ञात कारणों से लगी आग, एक बकरी और 30मुर्गियों की मौत

0
26

जौनपुर धारा,बदलापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में शनिवार की दोपहर अचानक आग लगने से भारी नुकसान हुआ। आग की चपेट में आकर एक बकरी और लगभग 30 मुर्गियों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य बकरी गंभीर रूप से झुलस गई, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित पप्पू धरिकार पुत्र पुक्की ने बताया कि इस हादसे में उसकी दो बकरियों के बच्चे भी झुलस गए, जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। आग के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस आग लगने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here