खुटहन। गढ़ा गोपालापुर गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर से शनिवार की रात अज्ञात चोर दरवाजे पर लगा ताला रेतकर चांदी का मुकुट पार कर दिए। घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह होने पर मंदिर के पुजारी व कई ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ संयुक्त रूप से तहरीर दिया है। उक्त गांव में लगभग चार दशक पूर्व निर्मित मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठित की गई है। लगभग दो वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने आपस में चंदा इक_ा कर चांदी का मुकुट बनवाकर मंदिर में चढ़ाया था। जिसे रात में अज्ञात चोर उठा ले गए। सुबह पुजारी जब मदिंर की सफाई करने पहुंचे तो दरवाजे पर लगा ताला गायब था। भीतर गये तो हनुमान जी के मस्तक पर बंधा मुकुट भी नहीं था। जानकारी होते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुजारी रमापति उर्फ पुल्लू तिवारी, संजय तिवारी, शिवम,रवी,हर्षू पाठक, संतोष मिश्रा आदि ने संयुक्त रूप से थाने में तहरीर दिया है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी

Previous article
Next article