जौनपुर धारा, सुइथाकला। बीते देर शाम क्षेत्र के मिसिरपुर गांव के पास लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर सड़क हादसे में एक 15 वर्षीय बाइक सवार घायल हो उठा। लोगों द्वारा उसे स्थानीय सीएचसी भिजवाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के अशोकपुर निवासी हरीपाल का पन्द्रह वर्षीय बेटा सचिन बाइक द्वारा सोमवार को देर शाम जा रहा था, उसी समय लखनऊ बलिया राजमार्ग पर मिसिरपुर के पास किसी वाहन की चपेट में आकर सड़क हादसे में घायल हो उठा। हादसे के बाद उसे लोगों द्वारा स्थानीय सीएचसी भेजवाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...