Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुर'संविधान कहता है, सबसे पहले हम मनुष्य हैं' : प्रिया सरोज

‘संविधान कहता है, सबसे पहले हम मनुष्य हैं’ : प्रिया सरोज

जौनपुर धारा, केराकत। स्थानीय क्षेत्र के नरहन हाश्मी नगर में शनिवार को आयोजित जन चौपाल में समाजवादी पार्टी की नेता प्रिया सरोज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हिंदू कहता है हम हिंदू हैं, मुसलमान कहता है हम मुसलमान हैं, ईसाई कहता है हम ईसाई हैं, लेकिन बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर का संविधान कहता है कि सबसे पहले हम मनुष्य हैं। सभा में मुख्य रूप से संविधान की रक्षा, सामाजिक सौहार्द और आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा हुई। प्रिया सरोज ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार संविधान विरोधी नीतियों पर काम कर रही है और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रही है। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘संविधान हमारा आभूषण है और इसे कोई छीन नहीं सकता। जनता इस बार पीडीए गठबंधन के समर्थन से भाजपा की विदाई तय करेगी। इस अवसर पर कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें भगवती सरोज, राहुल त्रिपाठी, आजाद कुरैशी, राकेश मौर्य, सत्यनारायण यादव, हरिराम यादव, क़याम खान, संतराम निषाद, योगेश यादव सहित सैकड़ों समर्थक शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन पवन मंडल ने किया। सभा में जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था। वक्ताओं ने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट रहने की अपील की। जन चौपाल के दौरान स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जहां जनता ने महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था जैसे विषयों पर अपनी चिंता जाहिर की। पीडीए गठबंधन के तहत पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को एक मंच पर लाने की रणनीति बनी। वही सभा के अंत में सपा नेताओं ने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Share Now...