जौनपुर धारा, केराकत। विकासखण्ड मुफ्तीगंज के कम्पोजिट विद्यालय कदहरा में न्याय पंचायत देवकली की संकुल स्तरीय मासिक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नोडल संकुल रामनारायण यादव द्वारा विद्यालयों में इको क्लब के गठन एवं भूमिका पर, संकुल शिक्षक कमलेश खटवानी द्वारा भाषा एवं गणित में उपचारात्मक शिक्षण एवं नितेश पाठक द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेज पर प्रतिभागियों से चर्चा की गई। इस अवसर पर ए.आर.पी. अखिलेश यादव द्वारा आगामी निपुण असेसमेंट पर चर्चा की गई। इस बैठक में शैलेन्द्र दुबे, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, नीरज नागर, इंदु प्रकाश, चंदन, ऋषिकेश सिंह, प्रतिभा, दीक्षा, स्वाति गुप्ता, कविता, सविता, सौरभ अस्थाना, योगेंद्र कुमार, विंध्यवासिनी, साधना यादव, आशा यादव, नूरजहां बेगम, रामकुमार यादव, जियालाल, उमेश कुमार, रंजीत मौर्या, आलोक यादव, मो.शाहिद, विशाल यादव, उदयराज यादव, राजेन्द्र प्रसाद, अभिषेक, अरविंद यादव, राकेश यादव सतिह विभिन्न विद्यालयों से आये प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
संकुल स्तरीय मासिक शिक्षक बैठक का हुआ आयोजन
