Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर धारा,जौनपुर। भारत रत्न डॉ.भीम राव अम्बेडकर पर अमित शाह द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ जौनपुर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने...
Homeविविधलाल आंख होने का क्या है कारण? लक्षण जान तुरंत करें इलाज

लाल आंख होने का क्या है कारण? लक्षण जान तुरंत करें इलाज

अक्सर हम देर रात तक जगे रह जाते हैं तो हमारी आंखे लाल हो जाती हैं. कई बार शरीर के ज्यादा थक जाने के कारण भी आंखे लाल हो जाती हैं. लाल आंख या आंख का संक्रमण होना बहुत आम हो गया है, कई बार बैक्टीरिया और वायरस के कारण भी आंखे लाल हो जाती हैं. कुछ लोग लाल आंख को नजरअंदाज कर देते हैं और उसकी तरफ ध्यान नहीं देते. ऐसे में आंख में अधिक समस्या हो सकती है जो कि आंख की हेल्थ के लिए अच्छी नहीं होती. तो आइए जानते हैं आंखे लाल होने का क्या कारण है? इस बारे में आंख रोग विशेषज्ञ से जान लेते हैं.

आई ड्रॉप्स बनाने वाली Golden Eye की सलाहकार डॉ. निसा असलम बताती हैं कि लाल आंख या आंख का संक्रमण बहुत आम हो गया है. आज 10 में से एक मरीज आंखों की समस्या से जूझ रहे हैं. आंख लाल होने के कई कारण होते हैं कई बार यह समान्य होती हैं जबकि कई बार डॉक्टर की मदद लेनी पड़ती है. डॉ. निसा असलम के अनुसार कई स्वास्थ्य समस्याएं भी आंखे लाल होने के कारण हो सकती हैं.

1. संक्रमण

जब आंखों में किसी प्रकार का संक्रमण हो जाता है तो उससे भी आंखे लाल हो जाती हैं. वायरस संक्रमण के कारण हुए लाल आंखों से पानी जैसे बहने लगता है. वहीं, बैक्टीरिया के कारण आंखे लाल होने से पीला पानी आने लगता है.

2. कोविड-19 

डॉ. निसा असलम का कहना है कि कोविड, जो आमतौर पर फेफड़ों और हृदय के संक्रमण से जुड़ा होता है लेकिन इसके कारण भी आंख का संक्रमण हो सकता है. कोविड-19 आंखों से प्रवेश करते हुए आंख के पीछे मस्तिष्क तक पहुंच सकता है. आंखों का लाल होना कोविड के साइड इफैक्ट भी हो सकते हैं.

3. ब्लेफराइटिस

ब्लेफराइटिस आंखों की एक बीमारी है. यह बीमारी बैक्टीरिया के कारण होती है. कई बार गलत या एक्सपायर ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग भी ब्लेफराइटिस का कारण हो सकता है. इसके कारण पलकों में सूजन आ जाती है. ब्लेफराइटिस के कारण भी आंखे लाल हो सकती हैं.

4. एलर्जी

जब आंखों में किसी प्रकार का एलर्जी हो जाती है तो उससे भी आंखे लाल हो सकती है. पोलेन एलर्जी यानि हे फीवर के कारण भी कई बार आंखे लाल हो जाती हैं. पोलन एनर्जी आमतौर पर फूलों से उत्पन्न होने वाले पराग से होती है.

5. कॉन्टेक्ट लेंस 
आंखों में कांटैक्ट लेंस का उपयोग करने से पहले उसे साफ नहीं किया जाता है जिससे संक्रमण प्रवेश करने की संभावना होती है. हाल ही में एक रिसर्च के माध्यम से पता चला है कि लेंस के बार-बार उपयोग और रात में भी पहने रहने से व्यक्ति को एकैन्थअमीबा केराटाइटिस बीमारी होने का डर रहता है. केराइटिस से कार्निया में सूजन की समस्या आ जाती है. केराइटिस बीमारी कई बार अंधेपन का भी कारण बन जाती है.

कैसे करें इसका उपचार

डॉक्टरों का कहना है कि लाल आंखों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए. आंखों को अच्छी तरह से साफ करते रहें. आंखों को हाथ लगाने से पहले हाथ अच्छी तरह से साफ करें. एंटीबैक्टीरियल आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें. इससे आंखों को आराम मिलेगा और आंखों का लालपन कम हो जाएगा.

Share Now...